महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) से एक चौकाने वाला मामला सामने आया। जहां एक कार कथित तौर पर रील बनाने के दौरान 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार में बैठी 23 वर्षीय लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, छत्रपति संभाजीनगर में एक पर्यटन स्थल पर यह हादसा हुआ। पीड़िता रील बनाने के लिए कार चला रही थी और उसका दोस्त मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। इस दौरान कार को बैक करते समय लड़की ने नियंत्रण खो दिया और कार तेजी से पीछे जाने लगी। तब वीडियो बना रहा दोस्त लड़की को बार-बार क्लच दबाने के लिए कहता है, लेकिन तब तक गाड़ी खाई में गिर जाती है।
वायरल वीडियो मे 23 वर्षीय श्वेता सुरवासे ड्राइविंग सीट पर दिखाई दे रही हैं, जबकि उसका 25 वर्षीय दोस्त सूरज मुले वीडियो रिकॉर्ड कर रहा हैं। दोनों दोस्त सोमवार दोपहर में औरंगाबाद से सुलीभंजन पहाड़ी गए थे। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लड़की की जान चली गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।