बिहार के पूर्णिया जिले में कथित तौर पर मुरब्बा खाने की वजह से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई . उसी परिवार के दो लोगों की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है. मौत से पहले परिवार के सदस्यों ने पेट दर्द और पेट खराब होने की शिकायत की थी.
आजतक से जुड़े अमित सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मुफस्सिल थाना के रामपुर मुसहरी टोला का है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 18 जुलाई को परिवार का एक सदस्य अखिलेश ऋषिदेव अपनी पत्नी के साथ घर लौटा था. पता चला है कि वो पंजाब में मजदूरी का काम करता था. घर आते वक्त उसने परिवार के लिए कथित तौर पर ट्रेन से मुरब्बा खरीदा था. दावा है कि मुरब्बा खाने के बाद ही एक एक कर परिवार वालों की तबीयत बिगड़ने लगी और तीन लोगों की मौत हो गई. गांववालों के मुताबिक 18 जुलाई की रात को परिवार ने चिकन-चावल भी खाया था.
घटना के बाद गांव में मेडिकल टीम, PHED की टीम और एम्बुलेंस तैनात है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए हैं. जिला प्रशासन के अलर्ट के बाद पूरे गांव में ब्लीचिंग पाउडर छिड़का गया है. किसी भी व्यक्ति की हालत बिगड़ने पर उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जाए, इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर की हुई है.