अमरनाथ यात्रियों का पहला बैच जम्मू बेस कैंप से निकला, LG मनोज सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी

शनिवार से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा का सफर पहले की तुलना में इस वर्ष आसान होगा. श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी तक पहुंचने के लिए पलती-पतली पगडंडियों और खड़ी चढ़ाई से राहत मिलेगी. बार्डर रोड आर्गनाइजेशन (बीआरओ) ने यहां पर कई ऐसे काम कराए हैं, जिससे शिवभक्‍तों को यात्रा में परेशानी का सामना न करना पड़े. संगम बेस के रास्‍ते पवित्र गुफा तक टिपर वाहन ( निर्माण में इस्‍तेमाल होने वाला ट्रक) को पहुंचाकर इतिहास रचा गया है. गौरतलब है कि बीआरओ ही यात्रा मार्ग की मरम्‍मत और देखरेख का काम देखता है.

अमरनाथ यात्रियों का पहला बैच जम्मू बेस कैंप से निकला, LG मनोज सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी
अमरनाथ यात्रियों का पहला बैच जम्मू बेस कैंप से निकला, LG मनोज सिन्हा ने दिखाई हरी झंडी

बाबा बर्फानी के लिए दो रास्‍ते हैं. पहला पहलगाम मार्ग से चंदनबाड़ी (9500 फुट) और दूसरा 14 किमी. बालटाल मार्ग. बीआरओ के अनुसार पूर्व में गुफा की ओर जाने वाले दोनों रास्‍ते पहले संकरे थे, इसी रास्‍ते से घोड़े और पैदल श्रद्धालु जाते थे, जिससे भक्‍तों को यात्रा में परेशानी होती थी. बीआरओ ने इस रोड को और चौड़ा कर दिया है. इससे सुविधाजनक ढंग से श्रद्धालु आना-जाना हो सकेगा.

यह भी देखे : https://youtube.com/@Aapkeliye_24

अमरनाथ यात्रा तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाने से पहले एलजी मनोज सिन्हा ने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी की

अमरनाथ यात्रा तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाने से पहले एलजी मनोज सिन्हा ने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी की। इस दौरान भगवती नगर में अलौकिक नजारा देखने को मिला। देशभर से पहुंचे श्रद्धालु बाबा भोले के जयघोष लगा रहे थे। कोई बाबा के भजन गा रहा था तो कई उन भजनों पर झूमता हुआ नजर आ रहा था।

पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाने के बाद एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, “अमरनाथ यात्रा को जा रहे तीर्थयात्रियों का पहला जत्था जम्मू से रवाना हो गया है। पिछले 3-4 सालों में यात्रा के लिए बहुत सारे इंतजाम किए गए हैं और इस बार भी जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं, सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कहा, सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध यात्रा के लिए मेरी शुभकामनाएं। बाबा अमरनाथ सभी के जीवन में शांति, खुशी और समृद्धि लाएं।’

हमारे साथ व्हाट्सअप पर जुड़े : https://whatsapp.com/channel/0029Va905pbIt5rrkgtqTI2x

Leave a Comment