Surat Crime: सूरत में फर्जी आयकर अधिकारी बनकर हीरा कारोबारी से लूट लिए 8 करोड़

गुजरात सरकार के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के शहर सूरत में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन किसी ने किसी अपराधिक घटना को बदमाश अंजाम देते रहते हैं. सूरत के कतारगाम इलाके में मंगलवार शाम को एक डायमंड कारोबारी को बदमाश ने निशाना बनाते हुए 8 करोड़ रुपये लूट लिए. लिए और वारदात को अंजाम देने बंदे ही आराम से मौके से फरार हो गया. दिनदहाड़े करोड़ों की लूट से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फर्जी आयकर अधिकारी को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया है.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक इको कार सड़क पर जा रही है. तभी उसके सामने हाथ में ब्रीफकेस लिए और सर पर टोपी पहने एक शख्स आ जाता है. वह ईको कार चालक को हाथ दिखाते हुए रोकने के लिए कहता है. कार के रुकने पर हाथ में ब्रीफकेस लिए बदमाश कार का दरवाजा खोलता है. मिली जानकारी के मुताबिक वारदात के समय हीरा कारोबारी की गाड़ी में चार लोग बैठे हुए थे. आरोपी ने चार में पहले दो लोगों को कुछ दूर उतार दिया. इसके बाद दो और लोगों को भी उतारा और पैसों से भरी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक कि हीरा कारोबारी आठ करोड़ रुपये सेफ डिपॉजिट से निकाल कर लाया था.

सूत्रों ने बताया कि हीरा कारोबारी इको कार में थे. तभी एक व्यक्ति ने इशारा करके उनकी गाड़ी रुकवाई और खुद की पहचान आयकर अधिकारी बताई है. इसके बड़ा आरोपी हीरा कारोबारी सहित चार लोगों का अपहरण करके ले जाता है. लूट की इस घटना को लेकर फिलहाल सूरत पुलिस ने नाकेबंदी की हुई है. सूरत क्राइम ब्रांच, स्थानीय कतारगाम थाना पुलिस की अलग-अलग टीम लूट की इस घटना की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में खुद को आयकर विभाग अधिकारी बताने वाला लुटेरा कोई संदेहास्पद गतिविधि करता नजर नहीं आ रहा है.

Leave a Comment