School Bomb Threat: दिल्ली-NCR के संस्कृति-DPS समेत 100 स्कूलों में बम की धमकी

देश के कई राज्यों के स्कूलों और एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। इस बीच जगह-जगह पुलिस की तैनाती है और राज्यों को हाईअलर्ट पर रखा गया है। स्कूलों को मिल रही धमकियों के कारण बच्चों के अभिभावक भी डरे हुए हैं। स्कूल प्रशासन भी अलर्ट पर हैं।

गौरतलब है कि चाणक्यपुरी में संस्कृति स्कूल, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल और द्वारका में दिल्ली पब्लिक स्कूल उन पहले स्कूलों में से थे, जिन्हें आज सुबह-सुबह धमकी मिली। तब से, लगभग 60 अन्य स्कूलों को भी इसी तरह के मेल मिले हैं, जिसमें दावा किया गया है कि परिसर में विस्फोटक हैं। इन सभी स्कूलों को आज बंद कर दिया गया है और परिसर को खाली कराकर गहन जांच की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि मयूर विहार इलाके में स्थित मदर मैरी स्कूल, द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल, साकेत स्थित एमिटी स्कूल और नोएडा सेक्टर 30 में दिल्ली पब्लिक स्कूल को ईमेल के जरिये परिसर में बम रखे होने की धमकी दी गई. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सभी विद्यालयों को खाली करा लिया गया और स्थानीय पुलिस को ईमेल के बारे में जानकारी दे दी गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बम का पता लगाने वाली टीम, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी तुरंत दिल्ली के विद्यालयों में पहुंच गए और तलाशी अभियान जारी है.

अभ‍िभावक ने कहा कि ये बहुत डराने वाली घटना है. स्कूल में आकर जब इस बारे में पता चला मैं एकदम से पैन‍िक हो गया.एक अन्य अभ‍िभावक ने कहा कि एकाध को छोड़कर बाकी स्कूलों की तरफ से कोई ऐसा मैसेज नहीं आया. स्कूल अगर इनफॉर्म कर देते तो हम इतना परेशान नहीं होते. मदर मेरी स्कूल के एक अभ‍िभावक ने कहा कि मेरी बेटी नौवीं में है, उसके पेपर हो रहे. हम मैसेज देख नहीं पाए थे तो स्कूल पहुंच गए, यहां भगदड़ मची हुई थी.

Leave a Comment