ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त बताने को लेकर माफी मांगी है. संबित पात्रा ने माफी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर रात के करीब 1 बजे शेयर करते हुए लिखा, ”आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है. मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हू. अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूंगा.”

संबित पात्रा को इस चूक के कारण अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों, विशेषकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (BJD) से तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा. बता दें कि वह पुरी लोकससभा सीट से BJP के उम्मीदवार भी हैं. उनका बयान उस दिन आया जब देश में लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण चल रहा था और ओडिशा में विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण चल रहा था.
संबित पात्रा के बयान पर पटनायक ने कहा कि भगवान उड़िया अस्मिता के सबसे बड़े प्रतीक हैं। मैं इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं और मैं भाजपा से अपील करता हूं कि वह भगवान को किसी भी राजनीतिक चर्चा में शामिल न करे। ऐसा करके आपने ओडिया अस्मिता को गहरी चोट पहुंचाई है और इसे ओडिशा के लोग लंबे समय तक याद रखेंगे।
पात्रा ने मुख्यमंत्री के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सभी की जुबान कभी-कभी फिसल जाती है। उन्होंने कहा, ‘आज पुरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के रोड शो की भारी सफलता के बाद मैंने कई मीडिया चैनलों को कई बयान दिए, हर जगह मैंने उल्लेख किया कि मोदी जी श्रीजगन्नाथ महाप्रभु के परम ‘भक्त’ हैं।’