सूरत और वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को सूरत जिले के काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन में कुल 1,400 मेगावाट की क्षमता वाले दो नए दबावयुक्त भारी जल रिएक्टर (पीएचडब्ल्यूआर) राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके साथ ही वह गुजरात की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान कई परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

सूरत और वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात

पीआईबी की ओर से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन (केएपीएस) में दो नई इकाइयां राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसमें कहा गया कि भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) की ओर से 22,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित केएपीएस-3 और केएपीएस-4 परियोजनाओं की संचयी क्षमता 1400 मेगावाट है तथा ये सबसे बड़े स्वदेशी पीएचडब्ल्यूआर हैं.

यह भी देखे : https://youtube.com/@Aapkeliye_24

गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की स्वर्ण जयंती पर आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं. भारत की आजादी के बाद देश में बहुत से ब्रांड बने, लेकिन अमूल जैसा कोई नहीं. आज अमूल भारत के पशुपालकों के सामर्थ्य की पहचान बन चुका है. पीएम मोदी ने अमूल को विश्वास, विकास, जनभागीदारी, किसानों का सशक्तिकरण, आधुनिकता का समावेश, आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा बताया. 

सूरत और वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात

सूरत और वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात, जिनमें वडोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे के विभिन्न पैकेज भी शामिल हैं. भरूच, नवसारी, वलसाड में कई सड़क परियोजनाएं; तापी में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना; भरूच में भूमिगत जल निकासी योजना, आदि. प्रधानमंत्री नवसारी में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क के निर्माण का भी उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी इसके अलावा शाम को संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी भी पहुंचेंगे, जहां उनका दौरा 2 दिन (22 और 23 फरवरी) का रहेगा. भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पीएम काशी में लगभग 14 हजार करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वह इसके साथ ही 2 जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.

Leave a Comment