तमिलनाडु के कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पीएम नरेंद्र मोदी के ध्यान कार्यक्रम के दौरान आम पर्यटकों को भी विवेकानंद रॉक मेमोरियल जाने की इजाजत दे दी गई है. पहले पीएम के कार्यक्रम की वजह से 1 जून तक के लिए यहां आम लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन पीएम मोदी ने इसे लेकर निर्देश दिया था कि आम लोगों को कोई तकलीफ न होने पाए. इसके बाद अब फिर से पर्यटकों को यहां जाने की अनुमति दे दी गई है.

इसके अलावा खुद पीएम नरेंद्र मोदी अपनी साधना के दौरान मौन रहने वाले हैं। ऐसे में इसे किसी भी तरह से नियम का उल्लंघन शायद न माना जाए। जानकारी यह भी है कि पीएमओ की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्राम की जानकारी आयोग को दी गई थी। गौरतलब है कि इस मामले में कांग्रेस ने आयोग का रुख किया है और मांग की है कि या तो पीएम मोदी का कार्यक्रम स्थगित हो अथवा उसकी मीडिया कवरेज पर रोक लगा दी जाए। कांग्रेस का कहना है कि नरेंद्र मोदी के इस आयोजन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर चुनाव पर असर पड़ता है। टीएमसी ने भी ऐसी ही चिंता जाहिर की है।
इसके अलावा 2019 के उदाहरण को देखते हुए भी चुनाव आयोग शायद कोई ऐक्शन न ले। एक कारण यह भी है कि अलग-अलग चरणों में चुनाव होने पर यदि किसी क्षेत्र में वोटिंग हो गई है तो नेता दूसरे स्थान पर फिर भी प्रचार करते रहते हैं, जहां मतदान बाकी हो। ऐसे में पीएम मोदी जहां गए हैं, वहां मतदान नहीं है। यदि पीएम मोदी की साधना को प्रचार बताने वाले विपक्ष के तर्क को स्वीकार भी कर लिया जाए, तब भी इस नियम के तहत शायद ही चुनाव आयोग कोई ऐक्शन ले।
दूसरी तरफ पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए कन्याकुमारी में मल्टी लेयर सुरक्षा घेरा बनाया गया है. पूरे मेमोरियल में 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा तमिलनाडु पुलिस का कोस्टल सिक्योरिटी ग्रुप, कोस्ट गार्ड और नेवी भी तैनात है.