मुंबई के घाटकोपर होर्डिंग हादसे में मध्य प्रदेश के जबलपुर के एयर ट्रैफिक कंट्रोल के रिटायर्ड जनरल मैनेजर मनोज चंसोरिया और उनकी पत्नी अनीता चंसोरिया की मौत हो गई है. उनका शव बुधवार को दुर्घटना के 55 घंटे बाद निकाला गया. इसी दिन दोपहर में मुंबई में ही चंसोरिया दम्पत्ति का अंतिम संस्कार कर दिया गया. बताया जा रहा है कि वो फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन के मामा-मामी थे. रिटायरमेंट के बाद मनोज चंसोरिया अपनी पत्नी अनीता चंसोरिया के साथ पैतृक गृहनगर जबलपुर में रहते थे.
मृतक दम्पति का पैतृक घर जबलपुर के सिविल लाइन स्थित मरियम चौक के पास है. मनोज चंसोरिया बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के मामा और सुप्रसिद्ध मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर परिमल स्वामी के साले थे. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मनोज चंसोरिया मुंबई एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक कंट्रोल में जीएम के पद पर पदस्थ थे. 31 मार्च 2024 को रिटायर होने के बाद मनोज अपनी पत्नी के साथ जबलपुर आए थे. यहां से उन्हें अमेरिका में रहने वाले अपने बेटे यश चंसोरिया के पास जाना था. अमेरिका का वीजा बनवाने के लिए मनोज चंसोरिया अपनी पत्नी अनीता के साथ मुंबई गए थे.
घाटकोपर होर्डिंग हादसे के बाद कार्तिक आर्यन के मामा- मामी के शव तीन दिनों बाद निकाले गए। पहचान करने पर पता चला कि डेड बॉडी इंदौर एयरपोर्ट के पूर्व डायरेक्टर मनोज चंसोरिया और उनकी वाइफ अनीता चंसोरिया की है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों कार्तिक के रिश्तेदार के बताए जा रहे हैं। हालांकि, एक्टर की तरफ से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है।
इस मामले में अथॉरिटी की ओर से कहा गया कि कार्तिक आर्यन के मामा का फोन जब ट्रेस किया गया तो उसकी आखिरी लोकेशन किसी पेट्रोल पंप के पास मिली थी. BMC के ऑफिशियल ने कहा कि उसी दौरान ये हादसा हुआ होगा और दोनों की मौत हो गई होगी. क्योंकि मामले में जो अंतिम 2 शव बरामद हुआ है वो मनोज और अनीता का ही हैं. मामले की बात करें तो इस हादसे के 60 घंटे बाद 16 लोगों की जान गई और 75 लोग घायल भी हुए. अब जिस जगह पर ये हादसा हुआ उस जगह को सील कर लिया जाएगा और आगे की जांच शुरू होगी.