नेपाल के जाने-माने पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कामी रीता शेरपा ने बुधवार को 30वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर सबसे ज्यादा बार चढ़ने का नया रिकॉर्ड बनाया है. इस सफलता पर उन्हें दुनिया भर से बधाइयां मिल रही हैं. जानकारी के मुताबिक 54 वर्षीय पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 7:49 बजे 8,849 मीटर की चोटी पर अपना कदम रखा था.

54 वर्षीय शेरपा ने पिछले वसंत ऋतु में 8848.86 मीटर ऊंची सबसे ऊंची चोटी पर एक सप्ताह के भीतर दो बार चढ़ाई की थी जो उनकी 28वीं एवरेस्ट की चढ़ाई थी। कामी रीता, सागरमाथा की सबसे ऊँची चोटी (माउंट एवरेस्ट) के चढ़ाई के 71 साल लंबे इतिहास में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर सबसे अधिक बार चढ़ने का रिकॉर्ड बनाने वाले पर्वतारोही हैं।
कामी रीता शेरपा को बचपन से ही पहाड़ों और घाटियों में भ्रमण करने का शौक रहा है. करीब तीन दशक से वो पहाड़ों पर चढ़ रहे हैं. यही वजह है कि उनको माउंटेनमैन भी कहा जाता है. खास बात ये कि शेरपा ने केवल माउंट एवरेस्ट पर ही चढ़ने में सफलता हासिल नहीं की है बल्कि माउंट K2, चो ओयू, ल्होत्से और मनास्लू पर भी अपने देश का झंडा लहराया है.
बता दें कि माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई का मौसम अभी शुरू हुआ है, जिससे उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में सैकड़ों पर्वतारोही दुनिया की सबसे ऊँची चोटी को फतह करने की तैयारी में है।