पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई मालगाड़ी, हादसे में 5 लोगों की मौत, कई घायल

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाइगुड़ी में रेल हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक यहां एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई। हादसे में करीब कम से कम पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। वहीं 20 से 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदाह की तरफ जा रही थी। बता दें कि ये टक्कर सोमवार सुबह नौ बजे के आसपास उस समय हुई, जब 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदाह जा रही थी. इस टक्कर में कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे डिरेल हो गए. हर तरफ चीख-पुकार मच गई. टक्कर लगने की वजह से ट्रेन की बोगियां पटरी से उतर गईं. 

कटिहार मंडल के रंगापानी और निजबाड़ी वाली स्टेशन के बीच में स्टेशन पर खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने धक्का मार दिया। कंचनजंगा एक्सप्रेस के करीब तीन बोगी पटरी से नीचे उतर गई। धक्का इतना तेज था कि एक बोगी-दूसरी बोगी पर चढ़ गया। घटना की सूचना पर कटिहार रेल मंडल में हड़कंप मच गया है। कटिहार और एनजेपी से एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन लेकर रेलवे के अधिकारी घटनास्थल की और कूच कर गए हैं। बताया जाता है कि घटना में करीब 200 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। इस घटना में कितने लोगों की मौत हुई है। इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन घटनास्थल से जो वीडियो वायरल हो रहा है।

कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में गार्ड, लोको पायलट सहित पांच की मौत हो गई है। इसकी पुष्टि करते हुए कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है। चर्चा है कि मालगाड़ी के लोको पायलट अनिल कुमार की भी मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मौतों की संख्या अभी बढ़ सकती है। क्षतिग्रस्त ट्रेन के कोच के अंदर यात्री फंसे हुए हैं उसे बाहर निकलने में काफी परेशानी हो रही है। एनजेपी के एडीआरएम तथा एरिया मैनेजर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं बचाव और राहत कार्य जारी है।

कंचनजंगा मालगाड़ी के बीच हुई भीषण रेल हादसा के बाद कटिहार मंडल ने हेल्पलाइन जारी किया है । सीनियर डीसीएम चंद्र कलिता ने बताया कि हादसे के बाद हेल्पलाइन जारी किया है । उन्होंने कहा कि कटिहार रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 6287801805, न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 6287801758, बारसोई रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 7541806358, किशनगंज रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 7542028020 ,दालकोला रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 817 003 4228 और कटिहार कमर्शियल विभाग का नंबर 977 144 1956 और 9002041952 जारी किया गया है ।

Leave a Comment