यूट्यूबर ध्रुव राठी अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ जाते हैं। इस टाइम ध्रुव फिर से कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। जी हां, ध्रुव राठी के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने FIRर दर्ज की है। जानकारी है कि ध्रुव राठी पर भ्रामक ट्वीट करने को लेकर ये मामला दर्ज हुआ है।
बता दें कि ध्रुव पर आरोप है कि उन्होंने लोक सभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि के UPSC क्लियर करने के बारे में एक ट्वीट किया, जिसको लेकर अब केस दर्ज किया गया है। आरोपों के अनुसार ध्रुव राठी ने ट्वीट किया था कि अंजलि ने बिना यूपीएससी परिक्षा में बैठे ही एग्जाम क्लियर किया।
जानकारी के मुताबिक ध्रुव राठी के खिलाफ यह FIR लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी के खिलाफ विवादित पोस्ट मामले में हुई है. पोस्ट के जरिए आरोप लगाया गया है कि उन्होंने बिना परीक्षा दिए ही यूपीएससी क्लियर कर लिया. FIR महाराष्ट्र साइबर सेल की तरफ से दर्ज की गई है.
ध्रुव राठी यूट्यूबर पर काफी एक्टिव रहते हैं। मूल रूप से हरियाणा के रोहतक के रहने वाले ध्रुव ने दिल्ली से पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वह इंजीनियरिंग करने जर्मनी चले गए। वह यूट्यूब के साथ-साथ सोशल मीडिया एंफ्लूएंसर भी हैं। अपने वीडियो को लेकर कई बार वह चर्चा में रह चुके हैं। किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने कई विवादित वीडियो भी शेयर किए थे। इसमें मोदी सरकार पर निशाना साधा गया था। ध्रुव तब चर्चा में थे जब उन्होंने अपने जल्द ही पिता बनने की खबर शेयर की थी।