जम्मू कश्मीर की रियासी और कठुआ के बाद अब डोडा में आतंकी हमला, दो आतंकवादी ढेर

जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक और आतंकी को ढेर कर दिया है. इस एनकाउंटर में अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है. सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है. कठुआ जिले के एक गांव में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों का ऑपरेशन शुरू हुआ था. इस जिले के हीरानगर सेक्टर के सैदा सुखल गांव पर मंगलवार शाम आतंकवादियों ने हमला किया था. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हुआ है. मंगलवार शाम को आतंकियों की गोलीबारी में जम्मू कश्मीर के डीआईजी रैंक और एसएसपी रैंक के दो अधिकारियों की कार भी जद में आ गई थी. इस हमले में ये अधिकारी बाल-बाल बच गए थे.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सैडा सोहाल गांव में घुसने के बाद आतंकियों ने कुछ घरों से पानी मांगा। आतंकियों ने सैडा सोहल गांव में गोलियां भी चलाईं। आतंकवादी गोलीबारी में एक नागरिक बिटू को गंभीर चोटें आईं हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने गांव की घेराबंदी कर दी। सूचना मिलते ही एसएचओ और एसडीपीओ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया।

कठुआ और राजौरी के बीच कई सौ किलोमीटर की दूरी है. दोनों ही इलाके एक दूसरे से काफी दूर हैं. इसी तरह से डोडा और कठुआ के बीच भी करीब 300 किलोमीटर की दूरी है, जहां पर आतंकी हमला हुआ है. ये कहना गलत नहीं होगा कि पूरा जम्मू क्षेत्र आतंक और आतंकवादियों के साये में है. पिछले तीन सालों से एक के बाद एक आतंकी हमले हो रहे हैं. हालांकि जख्मियों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. पहले आतंकी कश्मीर घाटी तक ही सीमित थे लेकिन अब लगने लगा है कि पूरा जम्मू इसकी चपेट में आ गया है.

कठुआ और डोडा दोनों जगहों पर एनकाउंटर चल रहे हैं. एनडीटीवी की टीम हमले वाली जगह पर पहुंची तो पता चला कि कठुआ में कल शाम को आतंकी एक गांव में घुस गए थे. पुलिस का कहना है कि उन्होंने लोगों से पानी मांगा तो डर की वजह से लोगों ने अपने दरवाजे बंद कर लिए. जिसके बाद गुस्से से तिलमिलाए आतंकियों ने हवा में गोलियां दागनी शुरू कर दीं. इस घटना में एक शख्स को गोली लग गई और एक आतंकी भी ढेर हो गया, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. सेना फिलहाल उन सभी इलाकों में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रही है, जहां पर आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.

Leave a Comment