संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने पप्पू यादव को टोकने पर, पप्पू बोले ‘छठी बार का सांसद हूं, आप हमको सिखाएंगे….’

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को लोकसभा में बतौर एमपी शपथ ग्रहण की। शपथ लेते वक्त सदन में उनके तीखे तेवर भी देखने को मिले। दरअसल, पप्पू यादव ने शपथ लेने के बाद नीट परीक्षा फिर से कराने और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने समेत अन्य मांगें भी उठाईं। इस पर सत्ता पक्ष में बैठे संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें टोक दिया। इस पर पप्पू यादव भड़क गए और रिजिजू को तुरंत पलटवार करते हुए कहा- मैं छठा बार सांसद हूं, आप हमको सिखाइएगा। उन्होंने आगे कहा कि आप कृपा पर जीते हैं, मैं अकेला जीता हूं, चौथी बार निर्दलीय सांसद बनकर आया हूं।

शपथ ग्रहण के दौरान पप्पू यादव ने सीमांचल जिंदाबाद, मानवतावाद जिंदाबाद, भीम जिंदाबाद और संविधान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के साथ ही नीट परीक्षा को रद्द कर इसे फिर से आयोजित कराने की मांग की। बता दें कि पप्पू यादव अक्सर युवाओं के मुद्दों पर मुखर दिखते हैं।

लोकसभा में सांसदों के शपथ लेने की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में आज दिनभर कई ऐसे वीडियोज सामने आए जिनसे विवाद हुआ. इसके बाद लोकसभा के रिकॉर्ड से विवादित बयानों और नारों को हटा दिया गया है. इसी बीच बिहार के पूर्णिया से जीते पप्पू यादव भी शपथ लेने संसद पहुंचे. ऐसे में उन्होंने भी नारेबाजी करने की कोशिश की तो संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें रोका.

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा में नेता विपक्ष बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश की एकमात्र उम्मीद है। उनका लोकसभा में विपक्ष का नेता बनना लोकतंत्र, संविधान, न्याय, समता और सौहार्द की राजनीति के लिए सुखद संकेत है। वे न झुके, न डरे, आगे भी नहीं झुकेंगे, न रुकेंगे और न डरेंगे। वे लड़ेंगे और राष्ट्र की लुटेरों से रक्षा करेंगे।

Leave a Comment