मुंबई में एक डॉक्टर ने खाने के लिए ऑर्डर की आइसक्रीम, खाते समय मिली कटी हुई उंगली, जानें पूरा मामला

मुंबई से एक हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है. जिसे जानने के बाद आपका ऑनलाइन खाना मंगाने पर से भरोसा उठ जाएगा. शहर के मलाड में एक महिला ने ऑनलाइन आइसक्रीम बुक की थी. ऐसे में जब वह ऑर्डर घर आया तो महिला ने उस आइसक्रीम के कोन को खाने के लिए निकाला तो वह कोन के अंदर इंसान की कटी उंगली देखकर हैरान रह गई. उससे खाना भी नहीं खाया जा रहा है. वह खुद अपनी हालत को बताने के लिए सामने आई है. इस महिला का नाम ब्रेंडन फेराव है.

पीड़ित ब्रेंडन फेराव ने कहा, ‘कल मैंने ऑनलाइन आइसक्रीम ऑर्डर की थी. जब मैं आइसक्रीम खा रहा था, तभी उंगली का एक बड़ा टुकड़ा मेरे मुंह में आया. मुझे लगा कि कोई नट्स होगा. मगर मुझे कुछ अजीब लगा. जब मैंने उसे बाहर निकाला तो देखा कि एक उंगली का टुकड़ा था. मैं एक डॉक्टर हूं तो मुझे पता है कि इंसान का मांस का टुकड़ा कैसा होता है. मैंने उस टुकड़े को तुरंत आइस में रखा और पुलिस को जानकारी दी. पता नहीं उस शख्स का ब्लड कितने आइस्क्रीम में मिक्स हो गया होगा. हमें पता नहीं कि उस आदमी को क्या-क्या बीमारी हो सकती है. मुझे अपने आप को चेक करवाना होगा. ब्लड टेस्ट करवानी होगी. मैं आइसक्रीम के बारे में सोचता भी हूं तो डर जाता हूं कि ऐसे कैसे हो सकता है.’

वहीं पुलिस ने आइसक्रीम में मिली उंगली को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. ब्रेंडन फेराव ने इस आइसक्रीम को जेप्टो ऐप के जरिए ऑर्डर किया था. आइसक्रीम वाली कंपनी का नाम है यम्मो आइसक्रीम. उन्होंने यम्मो अल्फांसो मैंगो आइसक्रीम ऑर्डर की थी, जो 102 रुपए की थी. इसके साथ उन्होंने चना दाल बेसन भी ऑर्डर किया था. टोटल बिल 253 रुपए का था. जब डिलीवरी हो गई तो उन्होंने आइसक्रीम खाने की सोची. जब वह आइसक्रीम खा रहे थे, तभी अचानक उनके मुंह में कटी उंगली आ गई. इसके बाद से ही वह डरे हुए हैं.

मलाड पुलिस ने आइस्क्रीम वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. मलाड पुलिस ने सेक्शन 272 ,273 एंड 336 के तहत एफआईआर दर्ज की है. मलाड पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई रवि मदने ने कहा कि कल एक मामला आया है हमने आइस्क्रीम कंपनी पर एफआईआर दर्ज कर ली है. हम जांच कर रहे हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर भी इस घटना की खूब चर्चा हो रही है.

Leave a Comment