जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में श्रद्धालुओं की बस पर किए हमले के मामले में पुलिस ने दो आतंकवादियों का स्केच जारी किया है. पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों के बारे में कोई भी जानकारी देने पर 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. उधर, हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके लिए सुरक्षा बलों की 11 टीमें काम कर रही हैं. सुरक्षा बलों ने पोनी तेरयाथ इलाके की कई तरफ से घेराबंदी की है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

इस हमले में जिंदा बचे शख्स के विवरण के आधार पर आतंकी का स्केच तैयार किया गया है. उन्होंने लोगों से सूचना मुहैया कराने की अपील की. आतंकियों का ये हमला कितना बर्बर था, इसके बारे बस में सवार शख्स ने बताया कि बस आई में गिर गई इसके बावजूद भी आतंकी लोगों पर गोलियां बरसाते रहे. आतंकी हमले में जिंदा बचे शख्स ने बताया कि उसने लाल रंग का मफलर पहने एक नकाबपोश हमलावर को बस पर फायरिंग करते देखा था. तेरयाथ के अस्पताल में भर्ती बनारस के एक घायल तीर्थयात्री ने बताया कि हमें शाम चार बजे निकलना था, लेकिन बस शाम साढ़े पांच बजे निकली और अचानक बस पर फायरिंग की गई.
आतंकियों ने जिस बस को अपना टारगेट बनाया, उसमें उत्तर प्रदेश के संतोष कुमार भी थे. उन्होंने बताया, ‘‘मैं बस चालक के पास में ही बैठा था और वाहन घने जंगलों से नीचे की जा रही थी, तभी मैंने देखा कि सेना जैसे कपड़े पहने और काले कपड़े से अपना चेहरा व सिर ढके एक आतंकी बस के सामने आया और उसने ओपन फायरिंग शुरू कर दी.’ उन्होंने कहा कि गोलीबारी में चालक को गोली लगी और बस खाई में गिर गई, बस पर कई मिनट तक गोलीबारी हुई. इसके बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों की मदद की.