NTA ने क्यों आयुषी पटेल का NEET UG रिजल्ट नहीं किया जारी, OMR शीट में ऐसा क्या हुआ? हाईकोर्ट पहुंची छात्रा

नीट यूजी 2024 परीक्षा परिणाम सामने आने के बाद से ही छात्रों का गुस्सा एनटीए पर फूट रहा है. सोशल मीडिया से लेकर सड़कों पर मेडिकल स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी है, इसी बीच लखनऊ से एक और छात्रा ने एनटीए के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी है. छात्रा का कहना है कि आसंर कुंजी में उसके 720 में से 715 नंबर आ रहे हैं और एनटीए कह रहा है कि उनका परिणाम जारी नहीं किया जाएगा क्योंकि ओएमआर शीट फटी हुई थी.

मोहान रोड के दुबग्गा बुद्धेश्वर निकट स्थित पिंक सिटी की आयुषी पटेल ने बताया कि चार जून को नीट के जारी परिणाम में उसका रिजल्ट वेबसाइट पर नहीं खुला रहा था। करीब एक घंटे बाद एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) की ओर से मेल आया कि ओएमआर शीट क्षतिग्रस्त होने की वजह से रिजल्ट नहीं बन पाया है। इसे देखते ही आयुषी व परिवार के सदस्य सदमें में आ गये। फिर आयुषी ने मेल कर आपत्ति जतायी और ओएमआर दिखाने का आग्रह किया। 24 घंटे के भीतर एनटीए ने मेल पर ओएमआर भेजी। आयुषी का कहना है कि यह ओएमआर शीट उसी का है। ओएमआर शीट जानबूझकर फाड़ा गया है। मैनुअल मिलान करने पर 715 सवाल के गोले काले थे। उसने इतने ही सवाल किये थे। आयुषी ने बताया कि इस साल उसने नीट तीसरी बार दिया है। हाईकोर्ट में दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवायी है।

मेल पर भेजी गई ओएमआर शीट वाकई में फटी हुई थी. आयुषी के द्वारा भरे गए ओएमआर शीट के गोले भी साफ दिखाई पड़ रहे थे जिसको देखने के बाद ही आयुषी ने मांग रखी है कि ओएमआर शीट फटने के लिए वह जिम्मेदार नहीं है और अगर ओएमआर शीट फट भी गई है तो उसका रिजल्ट ना रोका जाए. अपनी इसी डिमांड को लेकर आयुषी ने हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका डाली है. जब तक उसकी ओएमआर शीट को लेकर हाई कोर्ट कोई निर्णय नहीं देती है तब तक नीट के जारी रिजल्ट पर आगे की प्रक्रिया रोक दी जाए.

आयुषी ने बताया कि उसका यह तीसरा प्रयास था। पहले प्रयास में 535 अंक आए थे। दूसरी बार 517 अंक आए थे। तीसरी बार 715 अंक आ रहे थे। तीन साल पूरी मेहनत की है। न्याय दिलाएं। मेरा पढ़ाई और नीट से पूरी तरह से भरोसा उठ चुका है। मैंने पूरी पढ़ाई की। सही से खाना-पीना और सोना भी नहीं किया। केवल पढ़ी हूं। सभी साक्ष्य हैं। मेरा दोबारा से पेपर चेक हो। मेरा भी टैंक में नाम आता, लेकिन मेरा रिजल्ट भी नहीं दिया गया.

Leave a Comment