Kamla Beniwal : गुजरात की पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल का निधन, जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली

गुजरात की पूर्व राज्यपाल और राजस्थान की पूर्व डिप्टी सीएम रहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. कमला बेनीवाल (97) का निधन हो गया। बुधवार दोपहर बाद उन्होंने जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका इलाज जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था. इस दौरान उनकी मौत हो गई. कमला बेनीवाल के चर्चीत नेता थी. वह गुजरात की राज्यपाल और 7 बार विधायक रह चुकी है.

गुजरात में राज्यपाल रहते हुए उस वक्त मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी से उनकी कई मामलों में अनबन हुई थी जिसकी काफी चर्चा हुई थी. कमला बनीवाल गहलोत सरकार में भी मंत्री पद संभाल चुकी थीं. कमला बेनीवाल का जन्म 12 जनवरी 1927 राजस्‍थान के झुंझुनू जिले के गोरिर गांव में जाट परिवार में हुआ था. वह कांग्रेस की वरिष्ठ राजनेता थीं. वह गुजरात समेत त्रिपुरा, मिजोरम की राज्यपाल रह चुकी हैं. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में वह कई अहम पदों को संभाल चुकी थीं.

कमला बेनीवाल 27 नवम्बर 2009 को गुजरात की राज्‍यपाल नियुक्‍त हुईं थी. इससे पहले केंद्र सरकार ने उन्‍हें त्रिपुरा का राज्‍यपाल नियुक्‍त किया था. जब वह गुजरात की राज्‍यपाल बनी उस समय गुजरात में नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे. उनसे कई मसलों पर उनकी अनबन हुई थी. जिसमें लोकायुक्त की नियुक्ति का मसला काफी चर्चाओं में रहा था.

Leave a Comment