Lok Sabha Election Campaign : सुनीता केजरीवाल आज गुजरात में करेंगी चुनाव प्रचार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज गुजरात के भरूच और भावनगर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी। अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचने पर आम आदमी पार्टी गुजरात प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

सुनीता केजरीवाल गुजरात के दौरे पर है. सुनीता केजरीवाल गुजरात के भरूच और भावनगर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी, दिल्ली से बाहर सुनीता केजरीवाल का ये पहला प्रचार अभियान होगा. इससे पहले सुनीता केजरीवाल INDI गठबंधन के बैनर तले हुए दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई महारैली और रांची में महागठबंधन की रैली में मंच साझा कर चुकी हैं.

सुनीता केजरीवाल व्यक्तिगत तौर पर पहली बार दिल्ली से बाहर किसी रैली में हिस्सा लेंगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही सुनीता केजरीवाल लोगों से मिल रही हैं और बीजेपी शासित केंद्र सरकार के खिलाफ प्रचार कर रही हैं. शनिवार (27 अप्रैल) को उन्होंने ईस्ट दिल्ली में मेगा रोड किया था जिसके बाद आज सुनीता केजरीवाल गुजरात के दौरे पर हैं.

बता दें गुजरात में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस 24 तो आम आदमी पार्टी दो लोकसभा सीट (भरूच-भावनगर) पर चुनाव लड़ रहे हैं. गुजरात की भरूच सीट से AAP ने विधायक चैतर वसावा और भावनगर सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक उमेश मकवाना को पार्टी ने मैदान में उतारा है. अपने दोनों उम्मीदवारों के लिए सुनीता केजरीवाल गुजरात की जनता के बीच पहुंचकर वोट की अपील करेंगी.

Leave a Comment