Uttarakhand Accident :- उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, खाई में कार गिरने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के बेतालघाट विकासखंड के ऊंचाकोट क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कुल 8 लोगों की मौत हो गई. यहां एक मैक्स गाड़ी खाई में गिर गई. घटना सोमवार देर रात की है. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बेतालघाट पुलिस स्टेशन के SHO अनीश अहमद ने कहा, ‘सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों और NDRF की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया। अंधेरा होने और गड्ढा गहरा होने के कारण दो घंटे लग गए। हादसे में सात नेपालियों और ड्राइवर की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बेतालघाट के थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि देर रात ऊंचाकोट के मल्लागांव से टनकपुर तरफ 10 नेपाल मूल के लोगों को राजेन्द्र कुमार अपनी बोलेरो में ले जा रहा था. इस दौरान बोलेरो अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. सूचना मिलने पर बेतालघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया, जिसमें चालक समेत 8 लोगों को मौत की पुष्टि हो गयी है. वही अभी सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

नैनीताल मृतकों के नाम :- 1. विशराम चौधरी (50) 2. धीरज (45) 3. अन्तराम चौधरी (40) 4. विनोद चौधरी (38) 5. उदय राम चौधरी (55)6. तिलक चौधरी (45)7. गोपाल बसनियत (60) 8. राजेंद्र कुमार निवासी बेतालघाट,

नैनीताल घायलों के नाम :- 1. शांति चौधरी 2. छोटू चौधरी 3. प्रेम बहादुर जिला कटिहारटिहरी

सभी मृतक नेपाल मूल के निवासी जल जीवन मिशन के तहत ऊंचाकोट को आये हुए थे, जिसमें आज सभी लोग कार्य समाप्ति के बाद घर वापसी जा रहे थे. वाहन गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. पुलिस और प्रशासन को भी हादसे की सूचना दी गई. इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया.

Leave a Comment