गुजरात के सूरत से बड़ी ख़बर! सूरत में 6 मंजिला इमारत जर्जरी गिरने की घटना सामने आई है। सचिन GIDC इलाके में एक इमारत अचानक गीर जाने से 15 लोग घायल हुए, इमारत गिरने के बाद मलबे में अभी भी 6 लोगों के फंसे होने की आशंका है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया, जबकि इस बिल्डिंग का निर्माण 2017 में हुआ था, लेकिन 7 साल के अंदर ही यह बिल्डिंग तास के पत्तो की तरह ढेर हो गई l
सूत्रों के अनुसार पता चला है की हादसे के वक्त इमारत में 2-3 परिवार आराम कर रहे थे, घटना के संबंध में सूरत महानगर पालिका के वार्ड नंबर 30 के पार्षद चिराग सोलंकी ने कहा कि 6 मंजिला इमारत में पांच से छह परिवार रह रहे थे. उनमें से अधिकतर अधिकतर मजदूर वर्ग के लोग रहते थे. घटना की जानकारी मिलते ही चौर्यासी विधायक संदीप देसाई वहां पहुंचे. तो सूरत जिला कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर समेत अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. दमकल टीम ने मलबे से एक महिला को बाहर निकालने में सफलता हासिल की है.
यह भी देखे : https://youtube.com/@Aapkeliye_24
सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा
सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि, बिल्डिंग गिरने के 5 मिनट के बाद पुलिस को जानकारी मिली. मौके पर दमकल विभाग और रेस्क्यू टीम पहुंचा.बताया जा रहा है की 2017 में बनी बिल्डिंग 8 सालो में ही गिर गई, वह के स्थानिक लोगो से बात चीन करने से पता चला है है इस बिल्डिंग में 6 से 7 श्रमिक परिवार वहा रहते थे, जो रोजाना मजरूरी किया करते थे